Home राजनीतिक विनोबा नगर में आंगनबाड़ी तोड़ने पहुंची जेसीबी, महापौर जीवर्धन बने संकट मोचन

विनोबा नगर में आंगनबाड़ी तोड़ने पहुंची जेसीबी, महापौर जीवर्धन बने संकट मोचन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए दो शख्स शहर की जूटमिल पुलिस से सहयोग लेकर वार्ड नंबर 34 विनोबा नगर में 2006 से निर्मित एक आंगनबाड़ी भवन को तोड़ने पहुंचे। वार्ड वासियों द्वारा विरोध किए जाने पर मामला संज्ञान में आया। उन्होंने तत्काल मामले को समझा और इस कार्यवाही को रोकने की बात कही। इस बीच आंगनबाड़ी तोड़ने पहुंचे व्यक्तियों ने राजनैतिक रसूख का हवाला देते हुए महापौर जीवर्धन को वस्तुस्थिति को समझाना चाहा, लेकिन महापौर जीवर्धन ने नाराज होते हुए इस मसले में एसडीएम से चर्चा की।

                                                उन्होंने इस मसले में अनभिज्ञता जताई। महापौर जीवर्धन ने उन्हें घटना स्थल पर वस्तु स्थिति समझने कहा और तत्काल निगम कमिश्नर से तोड़फोड़ रोकने हेतु निगम से बल भेजने कहा। महापौर जीवर्धन के तेवर देख वार्डवासियों ने राहत की सांस ली। वहीं तोड़फोड़ के लिए आए व्यक्तियों के हाथ पैर फूलने लगे। महापौर जीवर्धन ने पूरे मसले की जानकारी विधायक और वित्तमंत्री ओपी चौधरी को दी। उन्होंने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो काल के जरिए वॉर्ड वासियों से चर्चा कर आश्वस्त करते हुए कहा कि दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी एवं वार्ड के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी सुरक्षित रहेगा। इस विवादास्पद मामले का सुखद पटाक्षेप होने पर वार्ड वासियों ने महापौर जीवर्धन एवं ओपी चौधरी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनकी सजगता से बच्चों के लिए एक आंगनबाड़ी टूटने से बच गया।

You may also like