1

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सारंगढ़ प्रवास के दौरान शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय कॉलेज परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम में अपनी मां श्रीमती जसमनी देवी के नाम पर पौधे लगाए।
कार्यक्रम में आए अतिथि अजय जामवाल, विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव, जिले के प्रभारी और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद राधेश्याम राठिया ने भी पौधरोपण किए। इस अवसर पर निर्मल सिन्हा, अनुराग सिंहदेव सहित कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय सहित डीएफओ उपस्थित थे।

