रायपुर (सृजन न्यूज़)। राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के साथ आचार्य राकेश कुमार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट कर उन्हें आदिवासी समाज के लिए जीवन पर्यंत कार्य करने वाले, ऑपरेशन घर वापसी के महायोद्धा, धर्मरक्षक स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर आयोजित “संस्कृति गौरव महासम्मेलन” में पधारने हेतु औपचारिक निमंत्रण प्रदान किया।
इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय को आयोजन की रूपरेखा, उद्देश्य एवं सामाजिक-सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया गया। यह महासम्मेलन आगामी 14 अगस्त को धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री साय अपनी गरिमामयी उपस्थिति से अनुग्रहित करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य स्वर्गीय जूदेव के जीवन, उनके संघर्ष और सनातन धर्म, संस्कृति तथा आदिवासी अस्मिता की रक्षा हेतु दिए गए उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण करना और समाज के सामने उनके आदर्शों को पुनः स्थापित करना है। भेंट के समय कपिल शास्त्री भी साथ में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए समाज और संस्कृति की रक्षा हेतु ऐसे प्रयासों की हृदय से सराहना की।