Home राजनीतिक पेंशनधारियों को भौतिक सत्यापन में अनुपमा यादव ने की मदद

पेंशनधारियों को भौतिक सत्यापन में अनुपमा यादव ने की मदद

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के गौशाला पारा में वेयर हाउस टंकी के पास स्थित सामुदायिक भवन में वृद्धा पेंशन धारियों के भौतिक सत्यापन हेतु लगाए गए शिविर में वार्ड पार्षद अनुपमा यादव ने अपने वार्ड के सभी पेंशनधारियों को शिविर में आकर भौतिक सत्यापन कराने को कहा। वहीं, शिविर स्थल में भी वृद्धा पेंशनधारियों का सत्यापन कार्य हेतु उनके द्वारा लाए गए आधार कार्ड व दस्तावेज का स्वयं की देखरेख में अनुपमा सत्यापन करवाती रहीं।
आज इस भौतिक सत्यापन कार्यक्रम में अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समाज कल्याण अधिकारी अनिल बाजपेयी, अमन सिंह, लोकेश देवांगन, पूर्व पार्षद व जिला कांग्रेस के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई।

You may also like