Home रायगढ़ न्यूज कोलकाता में फोटो वीडियो एक्सपो में 11 अगस्त से, कमल शर्मा समेत रायगढ़ के कई फोटोग्राफर होंगे शामिल

कोलकाता में फोटो वीडियो एक्सपो में 11 अगस्त से, कमल शर्मा समेत रायगढ़ के कई फोटोग्राफर होंगे शामिल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। ईस्टर्न इंडिया का बिगेस्ट एंड मोस्ट पापुलर फोटो वीडियो एक्सपो ‘इमेज क्राफ्ट 2025Ó का आयोजन इस बार 11, 12 व 13 अगस्त को नेताजी इंडोर स्टेडियम कलकत्ता वेस्ट बंगाल में आयोजित किया जा रहा है। शहर के प्रसिद्ध फोटोग्राफर कमल शर्मा भी इस फोटो वीडियो एक्सपो में शामिल होंगे। इसके लिए उन्हें आयोजक की ओर से फ्री एंट्री पास भी जारी किया गया है।
             केके फिल्म्स के डायरेक्टर कमल शर्मा ने बताया कि देश के नामी फोटोग्राफर एवं फोटो वीडियो एक्सपो के आयोजक मिस्टर शंकर दास व पिंकी दास द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन विशाल रूप से किया जाता है। इसमें देश-विदेश की नामचीन कंपनियों के साथ फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के एक्सपर्ट शामिल होते हैं। मैं खुद इस एक्सपो में पिछले 15-20 सालों से शामिल होते आ रहा हूं। नेताजी इंडोर स्टेडियम कोलकाता में ईमेज क्राफ्ट फोटो वीडियो एक्सपो का यह 21वां आयोजन है, जिसमें फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के क्षेत्र में हो रहे नए-नए अनुसंधान के साथ नई तकनीकी की जानकारी मिलेगी।

      कमल ने आगे बताया कि इसमें देश के साथ विदेश की नामचीन कंपनियां कैमरे, लैंस सहित विभिन्न प्रकार के इंक्रूमेंट्स व अन्य प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाएंगे। फोटो वर्कशाप, फैशन शो सहित अन्य आयोजन होंगे, फोटोग्राफरों के लिए यह इमेज क्राफ्ट बहुत उपयोगी होता है। हर फोटोग्राफर को इस आयोजन में शामिल होना चाहिए। इसके माध्यम से उन्हें फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की बारीकियों के साथ इस क्षेत्र में हो रहे नए अनुसंधान की जानकारी मिलती है, जिससे वे अपनी कला को और भी निखार सकते हैं। श्री शर्मा ने शहर सहित पूरे जिले और प्रदेश के फोटोग्राफरों से इस फोटो वीडियो एक्सपो में शामिल होने की अपील की है।

You may also like