Home रायगढ़ न्यूज गुजराती पारा में जन्माष्टमी और दुर्गा पूजा की रहेगी धूम

गुजराती पारा में जन्माष्टमी और दुर्गा पूजा की रहेगी धूम

by SUNIL NAMDEO

पंजाब, दिल्ली की भव्य झांकी और चीन का गोरिल्ला बंदर लुभाएगा दर्शकों को

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के स्टेशन चौक गुजराती पारा समिति के द्वारा बैठक आहूत कर जन्माष्टमी एवं दुर्गा पूजा हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की गई। पहले जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए सभी लोग सहमत हुए और प्रसाद वितरण के साथ ही भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

भजन संध्या में मोनू ठाकुर म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा प्रस्तुति की जाएगी जिसमें दिल्ली, पंजाब की भव्य झांकी प्रस्तुत की जाएगी। इस झांकी प्रस्तुति में बाहुबली हनुमान के साथ चीन के गोरिल्ला बंदर की प्रस्तुति भी की जाएगी। राधा कृष्ण की झांकी मां काली और शिव तांडव की प्रस्तुति भी की जाएगी।
                                     इस बैठक में प्रमुख रूप से कुलदीप नृसिंह, नारायण घोरे, राकेश इंदौलिया, कुन्दन सिंह, कपिल सोलंकी, मोनू परिहार, अखिलेश नृसिंह, राजेश पांचाल, प्रकाश ठाकुर, सतपाल घोरे, जुगनू राठौर, बाबा उपाध्याय, राजेंद्र, कृष्णा घोरे, गणेश घोरे, शिवम घोरे, योगेश गोयल, आदित्य घोरे, सनी पांचाल, दुल्लू घोरे, चंदन टांक, संजय शुक्ला, नीरज सिंह, सोनू घोरे, मनवा भगत, अमन सोनकर, राजेंद्र चौहान, राहुल नहरकर, भावेश राठौर, अभिलाष गोरख, अंकित, सानू सिंह, राजेंद्र गोयल, एमजी, किशोर सिंह, राहुल पटनायक, प्रशांत घोरे, सोनू घोरे उपस्थित थे।

You may also like