रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला कांग्रेस भवन में महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कांग्रेसजनों की उपस्थिति में उनकी स्मृति तस्वीर में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात कांग्रेसजनों ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि बाल गंगाधर तिलक एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” का नारा दिया। उन्होंने स्वदेशी, शिक्षा और स्वराज जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला वरिष्ठ नेता संतोष राय अग्रवाल, यतीश गांधी ,नारायण घोरे, जिला कांग्रेस महामन्त्री शाखा यादव, ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष रामलाल पटेल, ब्लाक कांग्रेस नगर अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संतोष कुमार चौहान, सूरज उपाध्याय, कामता पटेल, जिला कांग्रेस प्रवक़्ता रिंकी पांडेय, रंजना पटेल, गौरांग अधिकारी, संतोष ढीमर, सोनू पुरोहित, प्रताप सिंह, तनुज मालाकार, दीपक भट्ट, राजेन्द्र यादव, सुखलाल चौहान उपस्थित थे।

