Home विविध मुंशी प्रेमचंद जयंती पर बैंकर्स क्लब की हुई परिचर्चा

मुंशी प्रेमचंद जयंती पर बैंकर्स क्लब की हुई परिचर्चा

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला ग्रन्थालय के सभागार में बैंकर्स क्लब (रिटायर्ड) के झन्डे तले मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर एक परिचर्चा आयोजित की गयी। कार्यक्रम के प्रारंभ में पर्मपरानुसार प्रेमचंद के चित्र पर उपस्थित सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पण कर नमन किया गया।
             एलएन सिंह ने मुंशी प्रेमचंद के जीवनी से लेकर उनके द्वारा रचित साहित्य पर प्रकाश डाला और एक ऐसी बात को साझा किया कि उनके नाम के साथ मुंशी शब्द कैसे जुडा़ जिससे सभी उपस्थित अनभिज्ञ थे। क्रमानुसार सर्वश्री प्रगतिशील लेखक संघ से हर्ष सिंह, इप्टा से विवेक तिवारी, भरत सिदार, श्याम भाऊ देवकर, रविन्द्र चौबे, किसान सभा से मदन पटेल एवं समाजसेवी मुकेश जैन ने प्रेमचंद से संबंधित सभी बातों को साझा किया। सभी ने एकमत से कहा कि हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए एवं हम जितना ज्यादा साहित्य पढ़ेंगे हमें बोलने, लिखने की रूचि बढ़ेगी।

        कार्यक्रम में प्रमोद सराफ, निर्मल सिंह, हर्ष सिंह, रविन्द्र चौबे, मदन पटेल, दिनेश श्रीवास्तव, विवेक तिवारी, मुकेश जैन, एल.एन. सिंह और तरूण घोष उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमोद सराफ एवं आभार निर्मल सिंह ने किया।

You may also like