Home रायगढ़ न्यूज हनुमान चालीसा और मानस प्रसंग के साथ मनाई गई संत तुलसीदास की जयंती

हनुमान चालीसा और मानस प्रसंग के साथ मनाई गई संत तुलसीदास की जयंती

by SUNIL NAMDEO

सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर में हुआ यादगार कार्यक्रम


रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर में गत 31 अगस्त को श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि पर संत तुलसीदास की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती, ओम, भारत माता के साथ-साथ तुलसीदास की प्रतिमा का वंदन एवं पूजन से की गई। तत्पश्चात मंचासीन आचार्य श्यामलाल पटेल एवं श्रीमती तीजा पटवा का तिलक चंदन से स्वागत किया गया। इसके पश्चात भैया-बहनों ने संत तुलसीदास का जीवन परिचय एवं उनके दोहे प्रस्तुत किए। सभी भैया बहन एवं दीदी आचार्य द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा व मानस प्रसंग का गायन किया गया। कड़ी को आगे बढ़ते हुए श्रीमती रेवती मालाकार ने तुलसीदास का जीवन परिचय बताते हुए कहा कि पैदा होते ही राम नाम मुख से उच्चारण होना, दूध के दांत दिखाना, अद्भुत मूल नक्षत्र में पैदा होना आदि विलक्षण के कारण पिता आत्माराम दुबे माता हुलसी ने तुलसी का परित्याग कर दिया। पत्नी रत्नावली की फटकार ने राम बोला को किस प्रकार से तुलसीदास बना दिया। उन्होंने आगे ने कहा कि कवितावली गीतावली दोहावली विनय पत्रिका हनुमान चालीसा एवं रामचरितमानस जैसे महाकाव्य की रचना कर भवसागर पार करने का एक नौका प्रदान कर दिया।

       कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती तीजा पटवा, सुषमा होता, कविता तिवारी, रजनी थवाईत, तृप्ति ओगले, ममता बंजारी ,उजाला साव, विजयलक्ष्मी पटेल, दीपिका साहू,  योगिता राठौर, मोना यादव, अंजू चंद्रा, अनु चौहान एवं फूलेश्वरी लहरे का सहयोग रहा। मंच संचालन श्रीमती रेवती मालाकार ने किया।

You may also like