Home रायगढ़ न्यूज सफल होने के लिए चढ़ना पड़ेगा परिश्रम की सीढ़ी : रामचंद्र शर्मा

सफल होने के लिए चढ़ना पड़ेगा परिश्रम की सीढ़ी : रामचंद्र शर्मा

by SUNIL NAMDEO

शासकीय स्कूल के 150 छात्र-छात्राओं को वितरण किया गणवेश

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के प्रसिद्ध शिक्षाविद और समाजसेवी रामचंद्र शर्मा ने सरकारी स्कूल के बच्चों को मोटिवेट कर ड्रेस वितरण किया।   

        ज्ञात हो कि गेजामुड़ा पूर्व माध्यमिक शाला के बाद जोरापाली प्राथमिक शाला के छात्रों को रायगढ़ के शिक्षाविद समाजसेवी रामचंद्र शर्मा के द्वारा स्कूल यूनिफार्म वितरण किया गया है। यह कार्यक्रम गत 29 जुलाई को हुआ। इस अवसर पर छात्रों को मोटिवेट करते हुए रामचंद्र शर्मा ने बताया कि आपको जीवन में सफल होने के लिए परिश्रम की सीढ़ी चढ़ना पड़ेगा तभी आप अपने जीवन में सफल हो पाएंगे। सामाजिक सशक्तिकरण के लिए शिक्षा जरूरी है इसीलिए सभी बच्चे अपने पढ़ाई पर ध्यान दें और गुरु आज्ञा का पालन करें। शिक्षा से ही जीवन में सकारात्मक परिवर्तन तथा समाज में बदलाव लाया जा सकता है।

                 विदित हो कि इससे पहले गेजामुड़ा पूर्व माध्यमिक शाला के लगभग 100 बच्चों को रामचंद्र शर्मा स्कूल यूनिफॉर्म वितरण कर चुके हैं। अब जोरापाली प्राथमिक शाला के छात्रों को लगभग 50 स्कूल ड्रेस वितरण किया गया। इस गणवेश वितरण कार्यक्रम में शिक्षक आशीष रंगारी, श्रीमती शबाना खातून, श्री नायक, नवनिर्माण संकल्प समिति के सचिव दीपक मंडल, सदस्य अनिल प्रधान, संस्कार पब्लिक स्कूल के स्टोर इंचार्ज रमेश यादव सहित अन्य सहयोगी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
छात्र-छात्राओं ने किया गुलाब भेंट
जोरापाली प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राएं नए गणवेश मिलने की खबर से ही उत्साहित थे। नौनिहालों और शिक्षकों ने स्कूल परिसर में समाजसेवी शिक्षाविद रामचंद्र शर्मा और अन्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। छात्राओं ने रामचंद्र शर्मा को गुलाब भेंट कर उनका सम्मान किया है।

You may also like