Home रायगढ़ न्यूज पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन बिलासपुर में 13 जुलाई को

पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन बिलासपुर में 13 जुलाई को

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन रायगढ़ जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह तथा सचिव आरएन साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन 13 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे प्रार्थना सभा कक्ष जल संसाधन विभाग परिसर बिलासपुर मे संपन्न होगा।

  प्रथम अधिवेशन को लेकर के पेंशनरों में उत्साह है। अधिवेशन में प्रांतीय पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन जीआर चंद्रा (प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ) निर्वाचन अधिकारी, पवन शर्मा (प्रांतीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ) और किशोर शर्मा (सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर ) सहायक निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में संपन्न होगा। निर्वाचन पश्चात निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष की अध्यक्षता में पेंशनरों के ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण हेतु निर्णय लिया जाएगा.

      पीआर यादव प्रांत अध्यक्ष, उमेश मुदलियार प्रांतीय महामंत्री, एम पी आड़े उपाध्यक्ष, सुभाष चिपड़े कोषाध्यक्ष सीएल दुबे, राजेंद्र साव प्रांतीय सचिव आदि प्रांतीय पदाधिकारियों तथा शेख कलीमुल्लाह अध्यक्ष, आरएन साहू सचिव, रवि गुप्ता उपाध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा रायगढ़ ने सभी पेंशनरो से प्रथम प्रांतीय महाधिवेशन में शामिल होकर पेंशनरो के हक में आवाज बुलंद करने की अपील की है।

You may also like