Home रायगढ़ न्यूज प्रधानमंत्री आवास निर्माण में कम हुई प्रगति, 3 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी

प्रधानमंत्री आवास निर्माण में कम हुई प्रगति, 3 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष रायगढ़ में विकासखण्ड स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में अल्प प्रगति वाले पंचायत सचिवों एवं फील्ड आफिसरों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
                        बैठक में कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने स्वीकृत आवासों की तुलना में पूर्ण हुए आवासों की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रत्येक फील्ड ऑफिसरों के व्यक्तिगत प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने फील्ड ऑफिसर एवं ग्राम पंचायत सचिवों को स्वीकृत आवासों की शत-प्रतिशत पूर्णता के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने ग्राम पंचायत वाइज स्वीकृत एवं पीएम जनमन आवासों की स्थिति की जानकारी ली।

                                    कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले फील्ड आफिसर के कार्यों की सराहना की। इसमें तकनीकी सहायक विकासखण्ड खरसिया के डूलिमा चौधरी, प्रियंका देशमुख, धरमजयगढ़ से दिना कुमार रात्रे, तमनार से प्रकाश साव, लैलूंंगा से श्रवण पैंकरा शामिल थे। बैठक में समस्त कार्यक्रम अधिकारी नरेगा, सब इंजीनियर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विकासखण्ड समन्वयक पीएम आवास योजना ग्रामीण, तकनीकी सहायक पीएम आवास योजना ग्रामीण एवं नरेगा तथा प्रत्येक विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सचिव शामिल हुए।

कम प्रगति वाले पंचायत सचिवों को दिया गया नोटिस
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत कम प्रगति वाले पंचायत सचिवों को कारण बतााओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें नंदलाल राठिया सचिव ग्राम पंचायत क्रोन्धा विकासखण्ड धरमजयगढ़, तुलसीराम राठिया सचिव ग्राम पंचायत धौराभांठा विकासखण्ड तमनार, शांति बेहरा सचिव ग्राम पंचायत अमलीडीह विकासखण्ड घरघोड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

You may also like