10

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ के कलेक्ट्रेट में हर सप्ताह आयोजित होने वाला कलेक्टर जनदर्शन अब मंगलवार के स्थान पर प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.30 बजे से आयोजित होगा।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक अब मंगलवार के स्थान पर प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे से होगी, एवं कलेक्टर जनदर्शन समय-सीमा बैठक की समाप्ति उपरांत दोपहर 12:30 बजे से कलेक्टर चैंबर- प्रतीक्षा कक्ष में आयोजित होगा।

