Home राजनीतिक गुणवत्ताहीन सोलर रिफ्लेक्टिव मार्कर लाइट में बर्बाद हो गई जनता की गाढ़ी कमाई : कांग्रेस

गुणवत्ताहीन सोलर रिफ्लेक्टिव मार्कर लाइट में बर्बाद हो गई जनता की गाढ़ी कमाई : कांग्रेस

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के महाराणा प्रताप चौक से हण्डी चौक तक बीटी रोड पर लगाई गई गुणवत्ताविहीन सोलर रिफ्लेटीव मार्कर लाईट की गुणवत्ता पर कांग्रेस ने सवालिया निशान लगाया है। नेता प्रतिपक्ष शेख सलीम नियरिया की अगुवाई में कांग्रेस पार्षद दल ने आयुक्त के नाम उपायुक्त को आवेदन देते हुए कहा है कि जनता की गाढ़ी कमाई को महज दिखावे के लिए बर्बाद करना कहां तक सही है।

                                 आयुक्त बृजेश कुमार सिंह के नाम उपायुक्त सुतीक्षण यादव को प्रेषित शिकायत पाती में कहा गया है कि निगम क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौक से हण्डी चौक तक बीटी रोड पर गुणवत्ताविहीन सोलर रिफ्लेटीव मार्कर लाईट लगाईं गई है। इसकी संख्या लगभग 2500 नग है जो 3500 रूपये प्रतिनग के दर से नगर निगम के बीटी के प्राक्कलन में संभवतः समायोजित है।

कांग्रेस पार्षदों का यह भी कहना है चूंकि, लाईट गुणवत्ताविहीन है। अधिकांश लाइटें बंद रहती हैं। कई लाईटें तो उखड़ गई हैं। इससे जनता में अच्छा संदेश नहीं जा रहा और निगम की छवि धुमिल हो रही है। इन लाईटों का निगम द्वारा संबंधित ठेकेदार को करोड़ो रूपये का भुगतान भी कर दिया है। यह जो लाईट लगाई गयी है, वह मानक स्तर की नहीं हैं। लाईट की दर भी अधिक है। हम जनता की पसीने की कमाई को सड़कों पर बिछा दिये हैं। लिहाजा, मांग करते हैं कि उक्त लाईटों की जाँच कर गुणवत्ताविहीन सामान को हटवाते हुए गुणवत्तायुक्त लाईट लगाएं ताकि हमारा शहर सुन्दर लगे और निगम की छवि भी धूमिल न हो।

                शिकायत पाती सौंपने वालों में शेख सलीम नियारिया के साथ लक्ष्मी साहू, अनुपमा शाखा यादव, विकास ठेठवार, अमृत काटजू, ज्योति बरेठ, अक्षय कुलदीप, राजू टोप्पो प्रमुख रूप से शामिल रहे।

You may also like