Home राजनीतिक उमेश आए किसानों के समर्थन में, कहा –  भाजपा सरकार नहीं करा पा रही खाद उपलब्ध

उमेश आए किसानों के समर्थन में, कहा –  भाजपा सरकार नहीं करा पा रही खाद उपलब्ध

by SUNIL NAMDEO

सभी सोसायटियों में हो डीएपी खाद के पर्याप्त भंडारण की मांग

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने कहा कि  खेती किसानी का सीजन आ चुका है, लेकिन किसानों को अभी तक सुलभता से खाद नहीं मिल रही है। किसानों के लिए भाजपा सरकार पर्याप्त मात्रा मे खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है।

                 पूर्व मंत्री का दावा है, हालात यह हैं कि डीएपी खाद नहीं होने से विकल्प के तौर पर दे रहे एनपीके खाद भी सोसायटियों में उपलब्ध नही है। डीएपी खाद के लिए किसानों को काफी परेशान होना पड रहा है, जिसके कारण किसानों को खुले बाजार में महंगी कीमत में खाद खरीदनी पड़ रही है। वहीं किसानों को सीमावर्ती जिलों में ओडिशा जाकर खाद खरीदने पर मजबूर होना पड़ा है। खेती किसानी और खाद की स्थिति को लेकर खरसिया विधायक उमेश पटेल ने कहा है की किसानों को सरकार पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराए। किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं होने पर किसानों के हित के लिए जो भी करना पड़ेगा करेंगे ।

    उमेश की मानें तो सोसाइटियों से डीएपी खाद गायब है। यही खाद कृषि केंद्रों में महंगे दाम पर बिक रही है। कई दुकानों में किसानों को परमिट थमाया जा रहा है। सहकारी साख समितियों में सीमित मात्रा में डीएपी खाद पहुंचा था। अब लगभग सभी समितियों में डीएपी का स्टाक लगभग खत्म हो गया है। विडंबना यह है कि समितियों में डीएपी की दूसरी खेप पहुंची ही नहीं है, लेकिन निजी कृषि केंद्रों में डीएपी का भरपूर स्टाक पहुंच रहा है। अब किल्लत का फायदा उठाकर दुकानदार मनमाने दाम पर किसानों को यह खाद बेच रहे है। जानकारी के अनुसार समितियों में डीएपी का मूल्य 1350 रुपए निर्धारित है। यह खाद कृषि केंद्रों में 1800 रुपए तक बिक रही है।

                         विधायक उमेश पटेल ने कहा कि इस प्रकार किसके पनाह पर ब्लैक मार्केटिंग करने वालों को मौका मिल रहा है। सोसायटियों मे खाद उपलब्ध नहीं है परंतु कृषि केंद्रों में कहा से उपलब्ध हो जा रहा है सरकार को यह देखना चाहिए। खेती का सीजन सिर पर है और हमारे अन्नदाताओं को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है यह कैसी विडंबना है। भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का ढिंढोरा ना पीटते हुए तत्काल अन्नदाताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराए।

You may also like