Home रायगढ़ न्यूज दिव्यांगता प्रमाण पत्र और ट्रायसाइकल की आस लेकर नरेश पहुंचा कलेक्ट्रेट

दिव्यांगता प्रमाण पत्र और ट्रायसाइकल की आस लेकर नरेश पहुंचा कलेक्ट्रेट

by SUNIL NAMDEO

कलेक्टर जनदर्शन में समस्या लेकर पहुंचे जिलेभर के फरियादियों ने लगाई गुहार

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्टर कक्ष के बाहर प्रतीक्षा कक्ष में आज जनदर्शन लिए। इस दौरान उन्होंने जिले भर से अपनी मांग, शिकायत एवं समस्याओं के लेकर पहुंचे लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
          जनदर्शन में ग्राम धनागर निवासी श्रीमती भुवनेश्वरी सिदार राशन कार्ड सहित अन्य मांग को लेकर जनदर्शन में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि पति के देहांत पश्चात रोजी-मजदूरी कर एक वर्षीय पुत्र का पालन-पोषण कर रही हूं। आय का कोई और साधन नहीं है, जिससे आर्थिक एवं मानसिक स्थिति से जूझना पड़ रहा है। आधार एवं आयुष्मान कार्ड नहीं होने से उन्हे चिकित्सा संबंधी लाभ भी नहीं मिलने से भरण पोषण के साथ चिकित्सा सुविधाओं से वंचित होने से कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवाने का आग्रह किया।
                      रायगढ़ के बजरंग पारा निवासी नागेश्वर यादव आज अपनी आर्थिक समस्या के समाधान की मांग को लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि घर का पट्टा बनवाने हेतु आवेदन किया था, जिसका निराकरण अभी तक नहीं हुआ है। गत वर्ष बारिश में मकान टूटने के कारण उनके पूरे परिवार को एक कमरे में रहना पड़ है। वही पट्टा नहीं होने से आवास योजना का लाभ भी नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
              जनपद पंचायत खरसिया के ठुसेकेला के ग्रामवासी गांव के विकास एवं जनसुविधा हेतु निर्माण स्वीकृति की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ग्राम में नया पंचायत, पीडीएस भवन, स्वागत द्वार एवं संतोष सारथी मोहल्ला में सीसी रोड की आवश्यकता है। इसी प्रकार जनपद पंचायत धरमजगढ़ के ग्राम पंचायत रतनपुर के ग्रामीण निर्माण स्वीकृति की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने ग्राम पंचायत में सीसी रोड, हायर सेकेण्डरी स्कूल में बाऊंड्रीवाल एवं नाली निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने ग्राम के विकास को ध्यान में रखकर स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। रायगढ़ के सम्राट यादव अपने स्कूल में प्रवेश के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि आठवीं तक निजी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने के पश्चात नवमीं हेतु आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई के लिए प्रयासरत है, लेकिन प्रवेश नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह निजी विद्यालय में नहीं पढ़ सकता, साथ ही प्रवेश में विलंब होने से पढ़ाई का नुकसान हो रहा है, उन्होंने प्रवेश दिलाने हेतु आग्रह किया।
                          ग्राम छोटे डूमरपाली निवासी दिव्यांग नरेश भारद्वाज ट्रायसाइकिल की मांग को लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह एक पैर से 80 प्रतिशत तक दिव्यांग है, जिससे चलने-फिरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, उन्होंने ट्रायसाइकल प्रदान करने का आग्रह किया। इसी प्रकार रायगढ़ निवासी त्रिलोचन बेक दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने एवं ट्रायसाइकल की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दोनों पैर एवं कूल्हे में गंभीर चोट आने से वे चलने-फिरने मेें असमर्थ है। उन्होंने दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं ट्रायसाइकल प्रदाय कराने हेतु आग्रह किया। जनपद पंचायत खरसिया के छोटे पंडरमुड़ा निवासी श्यामलाल वृद्धा पेंशन की मांग को लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे बुजुर्ग हो चुके है, जिससेे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने वृद्धा पेंशन योजना का लाभ प्रदाय कराने का आग्रह किया। इसी तरह पटेलपाली निवासी पुष्पा गुप्ता ने कहा कि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु आग्रह किया।

You may also like