Home रायगढ़ न्यूज चीफ नोडल ऑफिसर्स ने केलो परियोजना और जल जीवन मिशन का देखा सच

चीफ नोडल ऑफिसर्स ने केलो परियोजना और जल जीवन मिशन का देखा सच

by SUNIL NAMDEO

केन्द्रीय टीम ने किया दो दिवसीय निरीक्षण, ग्रामीणों को जरूरत के अनुसार पानी के उपयोग करने के दिए सुझाव

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना पी.एम.के.एस.वाई. (केलो प्रोजेक्ट) एवं जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण कर सत्यापन करने भारत सरकार द्वारा 3 सदस्य केन्द्रीय टीम रायगढ़ पहुंचे। इसमें डायरेक्टर यूथ अफेयर्स एण्ड स्पोर्टस साराह जयाल सावक्मी, साईंटिस्ट बी जसबोंता जानी एवं उप निदेशक, मॉनिटरिंग एण्ड अप्रैजल डायरेक्टरेट घनश्याम पटेल ने 19 एवं 20 जून को रायगढ़ जिले के पी.एम.के.एस.वाई. योजना अंतर्गत केलो प्रोजेक्टर सिंचाई परियोजना तथा ग्राम परसदा एवं चिराईपानी में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया।
    केन्द्रीय टीम द्वारा ग्राम परसदा एवं चिराईपानी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत सिंगल विलेज नल-जल प्रदाय योजना के तहत पानी टंकी, घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय प्रारंभ के संबंध मे ग्रामवासियों से जानकारी ली। इसमें ग्रामीणों ने जल प्रदाय प्रारंभ के संबंध में केन्द्रीय टीम को बताया। इस दौरान चीफ नोडल ऑफिसर द्वारा ग्रामवासियों का आवश्यकता अनुसार पानी के उपयोग एवं पंप आपरेटर को निर्धारित समय मे पानी चालू/बंद करने सुझाव दिया। ग्राम में उपस्थित जल वाहिनियों द्वारा एफटीके किट के माध्यम से पानी की शुद्धता की जांच कर जल वाहिनी द्वारा केन्द्रीय टीम को अवगत कराया।

                      केन्द्रीय टीम ने पानी में क्लोरिन की मात्रा का नियमित जांच करने हेतु सुझाव दिया। साथ ही ग्रामीणों को पेयजल की समस्या उत्पन्न होने पर संबंधित सरपंच-उपसरपंच से सम्पर्क कर उसका शीघ्र निराकरण करने हेतु सुझाव दिया। तत्पश्चात केन्द्रीय टीम ने आज कलेक्ट्रोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इसमें जिले में पी.एम.के.एस.वाई. एवं जल जीवन मिशन के कार्यों को कार्ययोजना बनाकर योजना को जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले में भू-जल संवर्धन हेतु हैण्डपंप के समीप एवं समस्त घरों में सोख्ता गड्ढा के निर्माण को बढ़ावा देने हेतु सुझाव दिया गया।

        इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जिले में जल जीवन मिशन एवं पी.एम.के.एस.वाई. के अंतर्गत चल रहे कार्यों एवं समस्याओं से केन्द्रीय टीम को अवगत कराया। बैठक में कमल प्रसाद कंवर, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मनीष गुप्ता कार्यपालन अभियंता केलो प्रोजेक्ट, जल संसाधन विभाग रायगढ़ एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

You may also like