Home छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त लेखापाल नरोत्तम साहू को लिपिक संघ ने दी भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त लेखापाल नरोत्तम साहू को लिपिक संघ ने दी भावभीनी विदाई

by SUNIL NAMDEO

रायपुर (सृजन न्यूज)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनसकरा विकासखंड सिमगा में कार्यरत लेखापाल नरोत्तम साहू सेवानिवृत हुए। लिपिक संघ ने अपने साथी को भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
            लिपिक साथियों ने निरंतरता के तहत ओनर मेंटालिटी के साथ रिटायर्ड एकाउंटेंट श्री साहू का श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। लिपिक साथियों ने हमेशा कोशिश की है जिस दिन जिस विभाग में उनके साथी मां सरस्वती के पुत्र और कलम के सिपाही लिपिक साथी सेवानिवृत्त हुए शख्स का ओनर मेंटेलिटी के साथ उसी दिन श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मान किया है।
    चूंकि, आज कर्त्तव्यनिष्ठ लेखापाल नरोत्तम साहू सेवानिवृत्त हुए इसलिए यह पल बेहद भावुक कर देने वाला था। वैसे जिस दिन श्री साहू ने कार्यभार ग्रहण किया था, उसी दिन तय हो गया था कि एक दिन रिटायर होना है और शासन की एक प्रक्रिया के तहत अब नरोत्तम भैया सेवानिवृत्त हुए। भावभीनी विदाई की बेला में लिपिक साथियों ने कहा कि नरोत्तम साहू कर्मठता की एक मिसाल है जो उनके लिए प्रेरणा स्रोत है। काम के प्रति आज भी उनका समर्पण लिपिक साथियों के लिए एक बड़ी सीख है।

You may also like