रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ के पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ. शक्राजीत नायक की जयंती और झीरम हमले में शहीद नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, दिनेश पटेल व अन्य शहीद कांग्रेस नेताओं को जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। शहीद कांग्रेस नेताओं की याद में कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय द्वारा शरबत वितरण, यतीश गांधी द्वारा मूक-बधिर बच्चों को भोजन कराया गया। वहीं अटल चौक में अरुण गुप्ता एवं किरण पंडा द्वारा राहगीरों को शीतल जल (फ्रूटी) पिलाई गई।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुये जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने कहा कि कांग्रेस ने 2013 में छत्तीसगढ़ की अस्मिता की रक्षा के लिए सभी जिले में परिवर्तन यात्रा का आगाज किया गया था। परिवर्तन यात्रा 25 मई 2013 को दरभा के झीरम घाटी से होते हुए जारी था। इसी बीच नक्सलियों ने घात लगाकर खरसिया के माटीपुत्र नंदकुमार पटेल, उनके पुत्र शहीद दिनेश पटेल, महेंद्र कर्मा और उदय मुदलियार सहित अन्य कांग्रेसी व पुलिस कर्मी भी शहीद हुए। वहीं जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने भी नक्सल हमले में दिवंगत नेताओं और शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस घटना को निंदनीय भी बताया। इस दौरान शहीदों को याद करते हुए उनके सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि भी दी गई।
कार्यक्रम में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, हरमीत घई, पूर्व महापौर जानकी काटजू, अरुण गुप्ता, विकास शर्मा, उपेंद्र सिंह, शाखा यादव, विकास ठेठवार, मदन महंत, शेख सलीम नियारिया, दयाराम धुर्वे, किरण पंडा, राकेश पांडेय, आरिफ हुसैन, आशीष शर्मा, यतीश गांधी, प्रदीप टोप्पो, वसीम खान, शेख ताजीम, सत्यप्रकाश शर्मा, सौरभ अग्रवाल, मिलन मिश्रा, संतोष बोहिदार, संतोष चौहान, रवि पाण्डेय, अक्षय कुलदीप, अमृत काटजू, गोरांग अधिकारी, संजुक्ता सिंह, दीपक भट्ट, सोनू पुरोहित, अनिल गर्ग, गुलशन साहू, प्रमोद देवांगन, प्रदीप चौहान, प्रताप चौहान, एसएम भारद्वाज, घासीदास महंत उपस्थित थे