पटेलपाली में 58 जोड़े ने एक दूजे का हाथ थामकर नवगृहस्थ जीवन में किया प्रवेश
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कृषि उपज मंडी पटेलपाली, रायगढ़ में सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री ओपी चौधरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम जुड़े रहे। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने सभी नवविवाहित 58 जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने गायत्री परिवार शाखा रायगढ़ को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि आज के समाज में दहेज प्रथा से अधिक गलत प्रथा कुछ भी नहीं है। घर की बेटियों को इस कुरीति के चलते कितनी समस्या और कठिनाइयों से गुजरना पड़ता था, यह कल्पना से परे है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह के माध्यम से आज परिणय सूत्र में बंध रहे नवदंपत्ति समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। सामूहिक विवाह कोई निर्धन व्यक्ति करता है ऐसा नहीं है, जो व्यक्ति अपने सोच से समृद्ध होता है वह व्यक्ति ऐसे पुनीत कार्य के माध्यम से समाज को महत्वपूर्ण संदेश देता है, जो आपने किया।
विवाह के अनावश्यक खर्च से राहत और नवदंपत्ति को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संचालित है। वित्त मंत्रीओपी चौधरी ने कहा कि हम पूरी प्रतिबद्धता से लगातार जनहितैषी योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक नवदंपति जोड़ों को स्वेच्छानुदान स्वरूप 5-5 हजार प्रदान किए। महापौर जीवर्धन चौहान ने भी वर-वधू को नव दांपत्य जीवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर निगम सभापति डिग्रीलाल साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ श्रीमती सुजाता सुखलाल चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुसौर श्रीमती हेमलता हरिशंकर चौहान, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रायगढ़ रामश्याम डनसेना एवं पुसौर श्रीमती खीरमती चौहान, श्रीमती भाग्यवती डोलनारायण पटेल, ब्रजेश गुप्ता, बीडीसी सुखलाल चौहान, श्रीमती नंदिनी प्रितेश पटेल, दुष्यंत रात्रे, रत्थू गुप्ता, मुक्तिनाथ प्रसाद,नरेश पटेल, अमरनाथ रात्रे, यादराम साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एलआर कच्छप सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।