Home रायगढ़ न्यूज आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मना राजीव गांधी की पुण्यतिथि

आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मना राजीव गांधी की पुण्यतिथि

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 34वें बलिदान दिवस को रायगढ़ के जिला कांग्रेस कार्यालय में पूरी निष्ठा एवं श्रद्धा-भक्ति के साथ आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया।

          जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और शहर के अध्यक्ष द्वय नगेंद्र नेगी तथा अनिल शुक्ला ने कांग्रेसजनों के साथ राजीव गांधी की स्मृति तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। नगेन्द्र नेगी ने बताया कि राजीव गांधी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र ने प्रत्येक क्षेत्र में चाहे और आर्थिक हो, सामाजिक, राजनैतिक, वैज्ञानिक टेक्नालॉजी या विदेशिक नीति नित नई उपलब्धियां पाई है। वे पंचायती राज के प्रबल पक्षधर थे। वे पंचायती राज के माध्यम से प्रजातंत्र की नींव मजबूत करना चाहते थे। वहीं, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आत्मीय सोच थी कि व्यक्ति को अपने भौतिक अधिकार एवं भौतिक कर्तव्यों का पूर्ण ज्ञान हो और वह उसका ईमानदारी से पालन करें। गांव की पंचायत को खुद निर्णय लेने का अधिकार हो। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रवाद, धर्म निरपेक्षता और समाजवादी विचारधारा ही हमारे इस महान देश की अकेली प्रासंगिक विचारधारा है। इस अवसर पर कांग्रेसजनों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर मुकाबला करने की शपथ भी दिलाई गई।
                                                आज इस आतंकवाद विरोध दिवस पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष राय अग्रवाल, प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस ग्रामीण विकास शर्मा, प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस शाखा यादव, प्रांतीय प्रवक़्ता हरेराम तिवारी, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव राकेश पांडेय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार, मदन महन्त, शेख ताजीम, यतीश गांधी, दयाराम धुर्वे, संतोष कुमार चौहान, आशीष शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, गुलशन साहू, प्रमोद देवांगन, रमेश भगत, रत्थू जायसवाल, अमृतलाल काटजू, मिर्जा अहमद बेग, राजेन्द्र यादव, प्रताप सिंह, शौकीलाल, सोनू पुरोहित, हर्ष भट्ट, अनुराग गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

You may also like