वार्ड क्रमांक 25 से 29 के लोग उठा सकेंगे लाभ
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सुशासन तिहार अंतर्गत मिले आवेदनों का निराकरण शिविर निगम के चिन्हांकित स्थानों पर लगातार आयोजित हो रहा है। कल यानी 22 मई की सुबह 10 बजे से पंजरी प्लांट स्थित निगम ऑडिटोरियम में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन होगा।
लोगों को शासन की योजनाएं एवं निगम अंतर्गत सेवाएं और सुविधाओं त्वरित और सीधे तौर पर लाभ मिल सके, इसके लिए शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया गया है। सुशासन तिहार के तृतीय चरण में पूर्व के मिले आवेदन का निराकरण शिविर का आयोजन निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में सभी शिविर में मिले आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड किया गया। इसके बाद द्वितीय चरण में विभाग प्रमुख को निराकरण करने के लिए आवेदनों को प्रेषित किया गया।
इसी तरह तृतीय चरण में शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को उनके आवेदन पर किए गए निराकरण की जानकारी दी जा रही है। इसमें 22 मई को सुबह 10 बजे से पंजरी प्लांट स्थित निगम ऑडिटोरियम में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन होगा। शिविर में वार्ड क्रमांक 25 से 29 तक के हितग्राहियों से मिले आवेदनों का निराकरण की जानकारी दी जाएगी। शिविर में ऐसे हितग्राही जिन्होंने शासन की योजनाओं एवं निगम से संबंधित सेवाएं व सुविधाओं के लिए आवेदन नहीं किया था, वे समाधान शिविर में भी आवेदन कर सकते हैं। निगम प्रशासन द्वारा संबंधित वार्ड के निवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई है।