Home रायगढ़ न्यूज चक्रधर बाल सदन के बच्चियों को अनंता ने सिखाए डांस और आत्मरक्षा के गुर

चक्रधर बाल सदन के बच्चियों को अनंता ने सिखाए डांस और आत्मरक्षा के गुर

by SUNIL NAMDEO

नृत्यगुरु की हो रही सराहना

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री चक्रधर बाल सदन की बच्चियों को भवप्रीता डांस एकेडमी की नृत्यगुरु अनंता पाण्डेय ने निःशुल्क नृत्य और आत्मरक्षा के गुर सिखाये।

               जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप के प्रयास से उन्नायक सेवा समिति के सिद्धांत शंकर मोहन्ती और चक्रधर बल सदन की रुपाली रवानी की देखरेख में अनंता ने बाल सदन के बच्चियों को प्रशिक्षित किया। क्लासिकल डांस के महत्व को समझाया और आत्मरक्षा के तरीके सिखाये। सभी बच्चियों को पंच और किक का महत्व बताते हुए उसकी तालीम भी दी। एक सप्ताह के इस प्रशिक्षण शिविर मे बाल सदन की बच्चियों ने उत्साह से भाग लिया और नृत्य के विषय मे नई जानकारिया भी हासिल की।
         इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप ने अनंता से अपने कार्यालय मे मुलाक़ात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

You may also like