Home रायगढ़ न्यूज एनटीपीसी लारा में उमंग और प्रतिबद्धता के संग स्वच्छता पखवाड़े का हुआ श्रीगणेश

एनटीपीसी लारा में उमंग और प्रतिबद्धता के संग स्वच्छता पखवाड़े का हुआ श्रीगणेश

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी लारा ने बड़े उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ किया। 16 से 31 मई तक चलने वाले पखवाड़े भर के स्वच्छता अभियान की शुरुआत अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) के नेतृत्व में रविशंकर, जीएम (परियोजना), विभागाध्यक्ष, कर्मचारियों और बीएचईएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वच्छता शपथ के साथ हुई।

        इस मौके पर कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने सभी से अपने कार्यस्थल और अपने इलाके में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पूरे दिल से योगदान देने की अपील की। हिमांशु कुमार बेहरा, डीजीएम (एचआर) ने योजनाबद्ध गतिविधियों की सूची साझा करते हुए सभी कर्मचारियों से उत्साही भागीदारी को प्रोत्साहित किया। प्रमुख पहलों में शामिल पास के गाँव में सफाई अभियान, श्रमदान, कचरे से धन, जागरूकता अभियान और प्रतियोगिताएं के साथ जागरूकता बढ़ाने के कार्य भी शामिल है।

You may also like