Home रायगढ़ न्यूज पेंशनर्स महासंघ देशहित में नहीं करेगा आंदोलन, 15 मई को केवल सौंपेंगे ज्ञापन

पेंशनर्स महासंघ देशहित में नहीं करेगा आंदोलन, 15 मई को केवल सौंपेंगे ज्ञापन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव और जिलाध्यक्ष अभयशंकर गौरहा ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने 5 सूत्रीय मांगो को लेकर आगामी 15 मई को प्रदेश में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने और कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया था।
       चूंकि, इसी बीच पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसा माहौल बन गया है। देश के समर्थन में सबको एकजुट होकर देश हित में काम करने की जरूरत है। ऐसे में कोई आंदोलनात्मक कार्यक्रम करना उचित प्रतीत नहीं हो रहा है।
लिहाजा,  इस कठिन समय में देश हित में नारेबाजी कर प्रदर्शन का कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है, लेकिन हमारा ज्ञापन सरकार तक पहुंचे। इस हेतु 15 मई को सभी जिले में प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से सादगी पूर्ण एवं शांतिपूर्ण से कलेक्टर महोदय या पावती शाखा में ज्ञापन देकर पावती प्राप्त किया जावेगा ताकि हमारा ज्ञापन सरकार तक जरूर पहुंच सके और हमारा उद्देश्य भी पूरा हो।

You may also like