Home रायगढ़ न्यूज एनआर कंपनी में हादसा : फर्नेस प्लांट से काम कर रहा था इलेक्ट्रिशियन, 35 फीट ऊपर से गिरने से मौत

एनआर कंपनी में हादसा : फर्नेस प्लांट से काम कर रहा था इलेक्ट्रिशियन, 35 फीट ऊपर से गिरने से मौत

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनआर इस्पात के फर्नेस प्लांट में हुए हादसे में शहर के एक होनहार इलेक्ट्रिशियन युवक की जीवन ज्योत असमय बुझ गई। एनआर इस्पात के फर्नेस प्लांट में तकरीबन 35 फीट ऊपर काम करने के दौरान इलेक्ट्रिशियन अचानक ऐसे नीचे गिरा कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दिल को दहला देने वाली यह दुर्घटना पूंजीपथरा क्षेत्र में हुई।

   घटना की विवेचना कर रहे कोतरा रोड थाना क्षेत्र के प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी ने सृजन न्यूज को बताया कि सावित्री नगर रायगढ़ के कोष्टा पारा में रहने वाला अक्षय कुमार निषाद आत्मज देवनारायण निषाद (40 साल) पूंजीपथरा थानांतर्गत ग्राम देलारी स्थित एनआर इस्पात में बतौर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। शुक्रवार दोपहर ढाई बजे एनआर इस्पात के फर्नेस प्लांट में अक्षय लगभग 30 फीट की ऊंचाई में चढ़कर काम कर रहा था।

                     इस दौरान अक्षय का अचानक शारीरिक संतुलन बिगड़ गया। इलेक्ट्रिशियन अपने आपको सम्हाल पाता, इसके पहले वह ऊंचाई से नीचे जा गिरा। नतीजतन, फर्नेस प्लांट से धराशायी होने से अक्षय के सिर के पीछे का भाग फटने के साथ उसके बायां पैर की हड्डी टूट गई। यही नहीं, इलेक्ट्रिशियन की दाहिनी भुजा और कोहनी में भी चोटें आई। फिर क्या, फर्नेस प्लांट की ऊंचाई से गिरकर अक्षय को अधमरे हालत में तड़पते देख वहां लोगों में अफरा तफरी और हड़कम्प मचते ही डर के मारे उन्होंने काम करने से कुछ समय के लिए हाथ खड़ा कर दिया।

                                चूंकि, एनआर इस्पात में दिनदहाड़े हुए इस अप्रत्याशित हादसे के प्रत्यक्षदर्शी दहशत में थे। ऐसे में मौके की नजाकत को भांप अक्षय को तत्काल वाहन द्वारा जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया। मगर, शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आने के कारण जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत इलेक्ट्रिशियन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हालांकि, जिंदल हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल, जिला चिकित्सालय में शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए निषाद परिवार को सौंपने वाली कोतरा रोड पुलिस मर्ग कायम कर हादसे की असलियत जानने के लिए जांच पड़ताल में जुटी है।

सुरक्षा इंतजामात पर उठे सवाल ?

                                  पुलिस सूत्रों की माने तो एनआर इस्पात के जिस फर्नेस प्लांट में यह हादसा हुआ, वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था। अक्षय जब 35 फीट ऊपर चढ़कर काम कर रहा था तो सेफ्टी बेल्ट तक नहीं पहना था। अगर ऐन वक्त पर वहां सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन की उपलब्धता रहती तो शायद अक्षय आज जिंदा होता। खैर, पुलिस बारीकी से तहकीकात कर रही है।

You may also like