सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित किया गया। टॉपटेन की जारी सूची में नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के किसी विद्यार्थी को स्थान नहीं मिला, किन्तु महज 1 नंबर से टॉपटेन की सूची मे स्थान बनाने से चूके सुरेन्द्र डनसेना ने 97.50 फीसदी अंको के साथ 10वीं में जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं श्रीजी अग्रवाल ने 92.60 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 12वीं में जिले मे पहला स्थान प्राप्त कर बरमकेला अंचल का नाम पूरे जिले मे रोशन किया। दोनों की मेधावी छात्र-छात्रा मोना माडर्न स्कूल बरमकेला के विद्यार्थी हैं। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे 10वी और 12वीं दोनों में मोना माडर्न स्कूल बरमकेला के विद्यार्थियो द्वारा स्थान जमाये जाने से बरमकेला अंचल में हर्ष का माहौल है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा आज हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें जिले के बरमकेला मे स्थापित स्कूल मोना माडर्न स्कूल बरमकेला ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं मे पहले स्थान पर कब्जा जमा कर अपना लोहा मनवाया। टॉपटेन की जारी सूची में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के किसी विद्यार्थी को स्थान नहीं मिला, किन्तु महज 1 नंबर से टॉपटेन की सूची मे स्थान बनाने से चूके सुरेन्द्र डनसेना ने 97.50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं में जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं श्रीजी अग्रवाल ने 92.60 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 12वीं में जिले में पहला स्थान प्राप्त कर बरमकेला अंचल का नाम पूरे जिले मे रोशन किया। दोनों की मेधावी छात्र-छात्रा मोना माडर्न स्कूल बरमकेला के विद्यार्थी हैं। कक्षा 10वीं में 60 में से 59 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त किया। सुरेन्द्र डनसेना ने 97.50% के साथ टॉप किया, वहीं चेतन मालाकार 96.67% के साथ दूसरे और कुमकुम गिरी गोस्वामी 95.83% के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वही अन्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में आशीष मिरी 95%, केशव पटेल 93.17%, नमिता पटेल 91%,आयुष मालाकार 90.83%, लवली पटेल 89.33%, मुकेश साहू 88.67%, शिवानी पटेल 85.67%, हित्याशा भोय 85.17%, लता पटेल 83.83%, अमन पटेल 83.50%, मनीष पटेल 83.50%, ईशा पटेल 82.50%, प्राची पटेल 82.33%, रोहित पटेल 81.67%, उमेश साहू 81.50%, नुपुर अग्रवाल 80.33%, राजश्री बरिहा 79.67%, भूमिका नायक 79.5%, अनुज चौहान 78.5%, कृष भोय 78.5%, शिवम साहू 77.67%, ओम पटेल 77.17%,भरत पटेल 73.33%, दुष्यंत नायक 76%, प्रज्ञा गुप्ता 76%, मिली भोय 75.33%, प्रिया पटेल 75.33% अंकों के साथ 10वीं में चमकीली कामयाबी प्राप्त किया। कक्षा 10वीं में स्कूल को 99 फीसदी सफलता प्राप्त हुई है। इसी तरह कक्षा 12वीं में कुल 85 परीक्षार्थियों में 83 परीक्षार्थी ने सफलता प्राप्त किया है। जो 98 फीसदी सफलता है। कक्षा 12वीं में कामर्स की श्रीजी अग्रवाल ने 92.60% के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर निखिल साव ने 91.60% और तीसरे स्थान पर अर्पिता पटेल ने 90.80% अंक प्राप्त किये। उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो में नेमचंद सदावर्ती 86.60%, पुष्पेन्द्र मालाकार 86%, रितिका नंद 85.20%, पूजा पटेल 84.20%, नारायण साहू 82.20%, उमेश साहू 81.80%, अदिती मानिकपुरी 81.20%, विनीता पटेल 80.40%, अनिल नायक 79.20%, तमन्ना पटेल 79%, मेघा नायक 79%, उमा पटेल 78.60% सुब्रत साहू 78.40%, तुषार पटेल 78.40%, चंचल चौहान 78%, अन्जू डनसेना 77.4%, प्रकाश पटेल 77.2%, रानी पटेल 76%, रोशन साहू 76%, डेविड पटेल 75%, निखिल मालाकार 74.80%,तानिया पटेल 74.40% हैं। प्राचार्य अमितेश केशरवानी ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।
टॉपटेन से 1 नंबर से पीछे रह गए सुरेंद्र
मोना माडर्न स्कूल बरमकेला के मेधावी छात्र सुरेन्द्र डनसेना इस वर्ष कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मलित हुए। उसे कुल 600 में 585 नंबर प्राप्त हुए। जबकि प्रदेश के टॉपटेन की सूची 586 में खत्म हुई। अर्थात महज 1 नंबर से सुरेन्द्र डनसेना टॉपटेन मे अपना स्थान बनाने तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का नाम रोशन करने से चूक गये। सुरेन्द्र डनसेना ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे पहला स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं, कक्षा 12वीं में कामर्स संकाय की श्रीजी अग्रवाल ने 92.60% प्रतिशत अंकों के साथ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। दो साल पहले कक्षा 10वीं में श्रीजी अग्रवाल टॉपटेन में महज 1 अंक से चूक गई थीं। इस बार भी उनको कक्षा 12वीं के टॉपटेन मे स्थान नहीं मिला, किन्तु जिले में पहले स्थान पर रहकर बरमकेला अंचल का नाम रोशन करने में श्रीजी सफल रहीं।