Home रायगढ़ न्यूज ग्रामीण बैंक की संपत्ति कर का 6 बरस से नहीं हुआ था भुगतान

ग्रामीण बैंक की संपत्ति कर का 6 बरस से नहीं हुआ था भुगतान

by SUNIL NAMDEO

निगम के नोटिस की अवमानना करने पर भवन मालिक पर गिरी कार्यवाही की गाज

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मंगलवार को शहर के इतवारी बाजार स्थित छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के भवन के मालिक राजेंद्र सिंघ आजमानी ने 2018 के बाद से संपत्ति कर का भुगतान निगम में नहीं किया है जिसकी बकाया राशि 2 लाख 18 हजार 541 रुपए है। बैंक प्रबंधन के द्वारा भवन मालिक को प्रतिमाह भवन किराया का भुगतान कर दिए जाने के बाद भी उक्त भवन का टैक्स निगम में जमा नहीं किया जा रहा था।

        मंगलवार को निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देशानुसार निगम की राजस्व टीम ने इतवारी बाजार स्थित छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक पर कार्यवाही करने पहुंची। जहां बैंक के प्रबंधक के द्वारा भवन मालिक को बुलाया गया। उसके बाद भवन के मालिक के द्वारा 50 हजार की राशि वसूला गया और बाकी राशि को जमा करने हेतु राजस्व टीम से समय मांगा गया। पूर्व में निगम के द्वारा ग्रामीण बैंक भवन के मालिक को कई बार नोटिस भेजा गया, जिस पर मलिक द्वारा किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई जा रही थी, लिहाजा निगम कमिश्नर ने सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

                  निगम के राजस्व वसूली की टीम में राजस्व निरीक्षक देवेश चंदेल, रोहित मिर्रे सहायक राजस्व निरीक्षक पीर मोहम्मद, नागेंद्र सिंह ठाकुर, अमित केशवानी, आशीर्वाद सिंह उपस्थित रहे।

You may also like