Home रायगढ़ न्यूज ऑपरेशन सिंदूर का सर्व मुस्लिम समाज ने किया समर्थन, कहा – हमें अपने सेना के जवानों पर है नाज़

ऑपरेशन सिंदूर का सर्व मुस्लिम समाज ने किया समर्थन, कहा – हमें अपने सेना के जवानों पर है नाज़

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भारतीय सेना द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए निर्दोषों की हत्या का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिये लिया गया. सर्व मुस्लिम समाज रायगढ़ ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है .

सर्व मुस्लिम समाज रायगढ़ के सरपरस्त शेख कलीमुल्लाह वारसी, सदर हाजी अशरफुद्दीन चिश्ती, नायब सदर हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन, मोहम्मद जावेद,शब्बीर भाई, भोलू अली जाफरी, सेक्रेटरी अब्दुल कदीर साबरी खजाँची मोहम्मद मतीन कुरैशी .प्रवक्ता सैय्यद शाहबाज रिजवी, इमरान आलम खान रहेंगे,कानूनी सलाहकार एडवोकेट असलम खान, एडवोकेट डॉ. मुशर्रफ अली, संगठन सचिव शब्बीर अहमद साबरी, शमशुल कादरी प्रचार सचिव सैयद असगर साबरी सह सचिव सैय्यद साबीर, मुमताज़ आलम, हिदायत खान फिरोज अली ईरानी ने कहा कि देशवासी इस कार्यवाही का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. अंततः भारतीय सेना ने जनअकांक्षा के अनुरूप पाकिस्तान को सबक सिखाया और आतंकियों और आतंकीयो के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया. इसके लिये भारतीय सेना की जितनी तारीफ की जाये कम है. हमें अपने सेना के जवानो पर गर्व है. सर्व मुस्लिम समाज ने उम्मीद जतायी की पाकिस्तान एयर स्ट्राइक से सबक लेगा और आतंकवादीयो का पोषण संरक्षण बंद करेगा या फिर अपनी बर्बादी के लिए तैयार रहेगा.

You may also like