Home रायगढ़ न्यूज अखिलेश सिंह ने संभाला एनटीपीसी तिलईपाली के परियोजना प्रमुख का कार्यभार

अखिलेश सिंह ने संभाला एनटीपीसी तिलईपाली के परियोजना प्रमुख का कार्यभार

by SUNIL NAMDEO

घरघोड़ा/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी तिलईपाली कोयला खनन परियोजना को नया नेतृत्व मिला है। अखिलेश सिंह ने परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने 1993 में एनटीपीसी में अपनी सेवा की शुरुआत की थी और रिहंद, विन्ध्याचल, रायपुर, लारा और बोंगाईगांव सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में अपनी सेवाएँ दी हैं। वे पूर्व में एनटीपीसी लारा और असम स्थित एनटीपीसी बोंगाईगांव के भी परियोजना प्रमुख रह चुके हैं।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले श्री सिंह ने बिहार के भागलपुर विश्वविद्यालय से विद्युत अभियांत्रिकी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है। उन्हें विद्युत अनुरक्षण (इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस), ईंधन प्रबंधन तथा संयंत्र संचालन (ऑपरेशंस) के क्षेत्रों में तीन दशकों से भी अधिक का अनुभव प्राप्त है।

                                 अखिलेश सिंह ने राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आवश्यक प्रयास करने के साथ, आसपास के क्षेत्रों के विकास में भी सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया। उन्होंने संचालन में उत्कृष्टता, समावेशी विकास, सामुदायिक उत्थान तथा कर्मचारियों की भलाई पर भी बल देने की बात कही है। उनके नेतृत्व में परियोजना से और भी ऊँची उपलब्धियों की अपेक्षा की जा रही है।

You may also like