बेरीवाली माता के प्रथम वार्षिकोत्सव की वर्षगांठ पर निशान यात्रा, मंगल पाठ और लगेगा मां का भंडारा
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कला एवं संस्कृति की नगरी रायगढ़ मे माँ भीमेश्वरी देवी (बेरीवाली माता) का प्रथम वार्षिक उत्सव की वर्षगांठ 6 मई को बड़े धूमधाम से अनाथालय परिसर स्थित जगत जननी दुर्गा माता मंदिर में मनाया जायेगा जिसकी तैयारियां अंतिम चरणो में हैँ और पूरे कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए कुलदेवी मां बेरीवाली का परिवार रायगढ़ के सभी सदस्य एवं भक्तजन पूरी तन्मयता से दिन रात लगे हुए हैँ।
कुलदेवी माँ भीमेश्वरी देवी (बेरीवाली मईया) का एक दिवसीय उत्सव पूरी भव्यता से मां दुर्गा मंदिर अनाथालय परिसर मे इस मई माह की 6 तारीख को मनाया जायेगा। सर्वप्रथम भक्तों द्वारा प्रातः 6.30 बजे भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी जो श्याम मंदिर से प्रारम्भ होकर दुर्गा मंदिर मे मां को निशान अर्पण किये जायेंगे। तत्पश्चात शाम 4 बजे से माँ का भव्य महामंगल पाठ प्रारम्भ होगा। मंगल पाठ के पश्चात कुलदेवी माँ भीमेश्वरीजी की महाआरती चंद्रपुर समिति के द्वारा की जाएगी और रात्रि 8 बजे से भंडारा प्रारंभ होगा।
जिन भक्तों को सुबह 6:30 बजे निशान यात्रा में शामिल होकर निशान उठाना है, वे 7869522900,, 9300843925 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। मां भीमेश्वरी परिवार के सभी सदस्यों ने धर्म प्रेमी भक्तों से आग्रह किया है कि उक्त उत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो और माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।