Home रायगढ़ न्यूज सुशासन तिहार : कल से होगा समाधान शिविरों का आगाज, पहले दिन 12 जगह  लगेंगे शिविर

सुशासन तिहार : कल से होगा समाधान शिविरों का आगाज, पहले दिन 12 जगह  लगेंगे शिविर

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन तिहार-2025 का आयोजन जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तीन चरणों में किया जा रहा है। इसके माध्यम से शासन-प्रशासन द्वारा सीधे आम जनता से जुड़कर, उनकी समस्याओं को समयबद्ध ढंग से सुलझाने का कार्य किया जा रहा है।
                           सुशासन तिहार-2025 के पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए गए। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण के पश्चात तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन होने जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायतों का क्लस्टर बना कर किया जा रहा है। तीसरे चरण के पहले दिन 5 मई को रायगढ़ जिले में 12 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 5 शिविर और नगरीय निकायों में 7 स्थानों में प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे।

                                          इसमें ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत पुसौर के रुचिदा, खरसिया के तेलीकोट, लैलूंगा के कुंजारा, धरमजयगढ़ के छाल एवं तमनार के तमनार में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार नगरीय निकाय अंतर्गत रायगढ़ में राजीव नगर सामुदायिक भवन, घरघोड़ा में गायत्री मंदिर प्रांगण, धरमजयगढ़ में मंगल भवन खेल मैदान के पास, लैलूंगा में सांस्कृतिक भवन, किरोड़ीमल नगर में आजाद चौक सांस्कृतिक भवन, पुसौर के कार्यालय भवन एवं खरसिया के कंकुबाई धर्मशाला में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

  ज्ञात हो कि पहले चरण के तहत आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में आवेदन प्राप्त किए गए। इन स्थलों पर समाधान पेटी रखी गई थी। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की भी पोर्टल में व्यवस्था थी। सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया गया। संबंधित जनपद,नगरीय निकाय और विभागों के अधिकारियों को ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजा गया। संबंधित विभाग/अधिकारी लगभग एक माह से इन आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित कर रहे हैं। इन आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता का विश्लेषण जिला और राज्य स्तर पर किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी समाधान शिविरों में विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। समाधान शिविरों में विकासखंड एवं अनुभाग स्तर के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

You may also like