Home रायगढ़ न्यूज मानवाधिकार परिषद की महिला विंग ने किया रक्तदान

मानवाधिकार परिषद की महिला विंग ने किया रक्तदान

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। विश्व मानव अधिकार परिषद रायगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा रायगढ़ के संजीवनी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर में लोगों को रक्तदान का महत्व बताते हुए उन्हें प्रेरित किया गया।

                        लोगों को समझाया गया कि रक्तदान एक महादान है। यह मानवता के होने का प्रमाण देता है कि आप उन लोगों के लिए भी अपना रक्त दे रहे हैं जो आपके अपने ना होकर भी एक मानव और भारतीय हैं, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई होने का भेदभाव नहीं किया जाता है। इन सभी बातों से रक्तदान परे हैं और यह करने से आप खुद भी अपने आप में गौरवित महसूस करते हैं। इन सभी बातों को लोगों ने समझा और आगे बढ़कर मानवता कायम रखते हुए रक्तदान भी किया। विश्व मानवाधिकार परिषद् की महिला विंग से भी महिलाओं ने भी इस महादान में अपना योगदान दिया।
              इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका विश्व मानव अधिकार की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती तनुश्री डे, जिला अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनल राजपूत, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता जांगड़े, जिला समन्वयक जयंती मजूमदार, श्रीमती रिंकी सिंह जिला इंचार्ज तथा संजीवनी हॉस्पिटल के मैनेजमेंट प्रदीप कुमार पांडेय और उनके स्टाफ ने भी भी सहयोग किया।

You may also like