इतवारी बाजार के गरीब दुकानदार पहुंचे कलेक्ट्रेट, जनदर्शन में लगाई गुहार
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के पदभार ग्रहण करने के दूसरे रोज यानी मंगलवार को पहले जनदर्शन में फरियादियों की भीड़ लगी रही। शहर के इतवारी बाजार में दुकान लगाने वाले गरीब वर्ग भी कलेक्ट्रेट पहुंचे। फुटकर दुकानदारों ने इतवारी बाजार में ऑक्सीजन निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।
मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में जिलेभर के फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इसी क्रम में शहर में साप्ताहिक लगने वाले ईतवारी बाजार में अस्थायी दुकान लगाने वाले गरीब भी कलेक्ट्रेट पहुंचे। इतवारी बाजार संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने नवनियुक्त जिलाधीश मयंक चतुर्वेदी को प्रेषित आवेदन में कहा कि इतवारी बाजार में ऑक्सीजोन का निर्माण कार्य हो रहा है। हम लोगों के द्वारा इसके पूर्व मे भी हमारी समस्याओं को लेकर आवेदन लगाया गया है, जिसका अभी तक निराकरण नहीं किया जा सका है।
इतवारी बाजार के फुटकर दुकानदारों ने पुरजोर मांग की कि उनका एक प्रशासनिक सर्वे हो। सबका साप्ताहिक व्यापारियों का स्ट्रीट वेंडर कार्ड बनाया जाए। उन्हें सुरक्षा के साथ पसरा आबंटित किया जाए। दुकानदारों ने यह भी निवेदन किया कि हम छोटे वर्ग के व्यापारियों को विशेष ध्यान रखते जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होने तक ऑक्सीजोन निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाई जाए, साथ ही उनकी मांगों को पूरा करने की दिशा में सकारात्मक पहल हो।
ठेकेदार देता है दुकान न लगाने की धमकी
गरीब दुकानदारों की यह भी शिकायत है कि रायगढ जिले के व्यापारी जगह-जगह साप्ताहिक बाजार लगाते हैं और वहां के ठेकेदार धनगादी के नाम पर दादागिरी से मनमानी करते हुए शासन के द्वारा निर्धारित दर से अधिक कर वसूली करते हैं। इससे सभी व्यापारियों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता हैं। व्यापारी जब अधिक कर वसूली का विरोध करते हैं तो ठेकेदार द्वारा बाजार में दुकान नहीं लगाने की धमकी देते हैं। ऐसे में निवेदन है कि ग्राम पंचायत और उनके ठेकेदारों पर उचित कार्रवाई की जाए।