Home छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड पाकर सुभाषिनी, पिंकी, कौशल के चेहरे पर आई मुस्कान

आयुष्मान कार्ड पाकर सुभाषिनी, पिंकी, कौशल के चेहरे पर आई मुस्कान

by SUNIL NAMDEO

सुशासन तिहार में मिले आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित सुशासन तिहार आम जनमानस के लिए राहत और विश्वास का प्रतीक बनकर उभरा है। इस अभियान के अंतर्गत अब सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर इसका लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। 

                          सुशासन तिहार के माध्यम से समाधान खुद चलकर दरवाजे पर पहुंच रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बैगीनडीह निवासी सुभाषिनी डनसेना एवं पिंकी डनसेना तथा कौशल नायक निवासी बिलाईगढ़ ब का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा था, लिहाजा उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा द्वारा आयोजित सुशासन तिहार में आवेदन दिया। बरमकेला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुशासन तिहार के माध्यम से मिले आवेदन पर त्वरित निराकरण करते हुए घर तक आयुष्मान कार्ड भेजा गया जिससे तीनों हितग्राही आयुष्मान कार्ड पाकर गदगद हो गये और छत्तीसगढ़ सरकार की इस सुशासन तिहार का प्रशंसा करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया।

सुभाषिनी डनसेना ने कहा कि यह पहली बार महसूस हुआ कि सरकार की योजनाएं वास्तव में हमारे दरवाजे तक पहुंची है।

You may also like