Home रायगढ़ न्यूज चक्रधर नगर के युवा पीला रहे राहगीरों को ठंडा पानी

चक्रधर नगर के युवा पीला रहे राहगीरों को ठंडा पानी

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रेलवे ब्रिज पर नए गार्डर शिफ्टिंग के चलते चक्रपथ व शनि मंदिर रोड ब्लाक किये जाने से चक्रधर नगर फाटक पर पिछले 3 दिनों से अत्यधिक गर्मी में घंटों लगने वाले जाम से एवं चक्रधर नगर में फाटक मे तेज धूप में खड़े आम नागरिक और राहगीर हलाकान हो रहे है। ऐसे में चक्रधर नगर के युवाओ ने कौशिक भौमिक और रानू यादव के मार्गदर्शन में राहगीरों को ठंडा पानी व पाउच का वितरण आज तीसरे दिन भी किया गया।

           क्षेत्र के युवा राकेश प्रसाद, प्रांशु कोरी, विजय यादव, अर्जुन चौहान, सुधीर महंत, पारस यादव, राजा महंत, विनोद केवट सहित युवकों टोली सेवा कर रहे हैं। बीते 3 रोज से चल रहे सेवा कार्य मे प्रथम दिन पार्षद आशीष ताम्रकार, दूसरे दिन बंसल कृषि केन्द्र के दीपक बंसल, शकील गैरेज, कमल चावला सदाबहार होटल, तीसरे दिन मित्रमणि त्रिपाठी एवं भारत माखीजा किराना स्टोर ने इस पुण्य कार्य व्यवस्था में सहयोग दिया।

You may also like