Home रायगढ़ न्यूज बरलिया में नहीं हो रहा सीमांकन, कलेक्टर से हुई शिकायत

बरलिया में नहीं हो रहा सीमांकन, कलेक्टर से हुई शिकायत

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज सृजन सभा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले भर के पहुंचे लोगों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर द्वय रवि राही, अपूर्व प्रियेश टोप्पो सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
                    रायगढ़ के मौदहा पारा निवासी मंगल सिंह श्रम विभाग द्वारा संचालित नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत अपनी बेटी को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर पहुंचे। उन्हें बताया कि उनकी बेटी को छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल रायपुर से आर्थिक सहायता राशि हेतु नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत किए जाने का प्रावधान है। इसके लिए उन्होंने सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली है, लेकिन अब तक उनकी बेटी को उक्त योजना का लाभ नहीं मिला है। कलेक्टर श्री गोयल ने श्रम विभाग को उक्त आवेदक के जांच करने एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                         इसी प्रकार रायगढ़ निवासी रामप्रवेश इलाज हेतु आर्थिक सहायता एवं बैटरी चलित ट्राइसाइकिल की मांग आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत होती है एवं आर्थिक स्थिति दयनीय है। उन्होंने इलाज एवं भरण-पोषण हेतु आर्थिक सहायता के लिए निवेदन किया। कलेक्टर गोयल ने आवेदन के निराकरण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया। बरलिया निवासी पीलाराम पटवारी सीमांकन न करने की शिकायत आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी स्वामित्व की भूमि ग्राम बरलिया में स्थित है, जिसके सीमांकन की सही जानकारी प्राप्त करने उनके द्वारा तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। इसके पश्चात तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी को सीमांकन हेतु आदेशित किया था, लेकिन आजतक सीमांकन का कार्य नहीं किया गया है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने भूमि के सीमांकन करवाने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने आवेदन के निराकरण हेतु तहसीलदार रायगढ़ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
            भगवानपुर निवासी ईश्वर साहू अपनी बेटी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को कैंसर की बीमारी हो गई है, आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे उसका इलाज नहीं करवा सकते। उन्होंने अपनी बेटी की के इलाज हेतु आर्थिक सहायता के लिए निवेदन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने आवेदन के निराकरण हेतु सीएमएचओ को निर्देश दिए। विकासखंड तमनार निवासी बबीता निषाद राशन कार्ड में मुखिया का नाम परिवर्तन हेतु आवेदन लेकर में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनके राशन कार्ड में बबीता निषाद के स्थान पर मुखिया का नाम परिवर्तन हो गया है। उन्होंने अपने राशन कार्ड में मुखिया का नाम परिवर्तन करने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने खाद्य विभाग को आवेदन की निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

You may also like