Home रायगढ़ न्यूज कांग्रेस नेत्री जरिता लैतफलांग रायगढ़ में 23 अप्रैल को लेंगी बैठक

कांग्रेस नेत्री जरिता लैतफलांग रायगढ़ में 23 अप्रैल को लेंगी बैठक

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ जिला कांग्रेस ग्रामीण और शहर अध्यक्ष द्वय नगेन्द्र नेगी तथा अनिल शुक्ला ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी सुश्री ज़रिता लैतफलांग का 19 से 28 अप्रैलतक का दौरा कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से तय हुआ है। इसके अनुसार 23 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में उनका कार्यक्रम निर्धारित है। कांग्रेस नेत्री सुश्री लैतफलांग विधानसभा स्तरीय बैठक में कांग्रेसजनों से चर्चा कर सुझाव लेंगी और संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी देंगी।
                    जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने संगठन की होने वाली इस बैठक में स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद/पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक / पूर्व प्रत्याशी/पूर्व विधायकों, एआईसीसी, पीसीसी जिला अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, पूर्व पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष/पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन / प्रकोष्ठ विभाग के जिला/ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षिति सदस्यों, नगरीय निकाय/त्रि स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों को शामिल होने कहा है।

You may also like