श्याम मंदिर के पुजारी शंकर महाराज ने किया शुभारंभ
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नगर में प्रतिदिन निःशुल्क भोजन वितरित करने वाली संस्था श्री श्याम रसोई ने भीषण गर्मी को देखते हुए श्याम टाकीज चौक में प्याऊ की स्थापना की। प्याऊ का शुभारंभ श्री श्याम मंदिर के पुजारी शंकर महाराज ने बेहद सादगी, मगर गरिमामय वातावरण में करते हुए इसे जनसमर्पित किया। इस गर्मी में प्रयासों की प्यास बुझे इस उपदेश से इस प्याऊ की स्थापना की गई है।
श्री श्याम रसोई द्वारा विगत 2 वर्षों से लगातार दोपहर में
निःशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है। प्रतिदिन 250 से 300 आदमी इस रसोई में भोजन कर अपनी भूख शांत करते हैं। दो वर्ष पूर्व बाबा श्याम की प्रेरणा से 101 युवा श्याम प्रेमियों द्वारा इस कार्य की शुरुआत की गई थी। जो नगर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय है एवं सभी इसकी प्रशंसा करते हैं।