Home छत्तीसगढ़ 125 स्टूडेंट्स ने दिलाई प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं की प्राकच्यन परीक्षा

125 स्टूडेंट्स ने दिलाई प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं की प्राकच्यन परीक्षा

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत संचालित प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2025-26 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राकच्यन परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय सारंगढ़ में आज 20 अप्रैल को सुबह 10 से 1 बजे तक किया गया।

     इस परीक्षा के लिए सारंगढ़बिलाईगढ़ जिले में एक परीक्षा केंद्र शासकीय स्वामी अंग्रेजी आत्मानंद विद्यालय सारंगढ़ को बनाया गया था। इसमें कुल दर्ज 186 परीक्षार्थियों में से 125 उपस्थित तथा 61 अनुपस्थित थे। इस परीक्षा के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू थे।

                    परीक्षा निरीक्षण में सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेव, प्रेक्षक पुष्कर पटले तथा तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी और केंद्राध्यक्ष सुदीप्त प्रधान शामिल थे।

You may also like