Home रायगढ़ न्यूज सर्व मुस्लिम समाज के सम्मान समारोह और कैरियर काउंसलिंग में जनप्रतिनिधि हुए सम्मानित

सर्व मुस्लिम समाज के सम्मान समारोह और कैरियर काउंसलिंग में जनप्रतिनिधि हुए सम्मानित

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सर्व मुस्लिम समाज ने 16 अप्रैल को सामुदायिक भवन खर्राघाट बेलादुला में शहर सरकार के प्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह रखा गया। सम्मान समारोह में नगर निगम के पार्षद विकास ठेठवार, अनुपमा शाखा यादव, श्रीमती सुमित्रा खोलू सारथी, बबलू बरेठ, आरिफ हुसैन, श्रीमती ज्योति यादव,  श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती अन्नू सारथी, अक्षय कुलदीप, अमृत काटजू, नरेश कुमार पटेल अमरनाथ रात्रे, मोहम्मद नवाब, अजय शंकर मिश्रा तथा सलीम नियरिया का सम्मान हुआ।   

                              पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त किया कि शहर के सभी जनप्रतिनिधि जनआकांक्षाओं में खरे उतरते हुए रायगढ़ के विकास की नई इबारत लिखेंगे। कार्यक्रम मे पूर्व पार्षद संजू देवांगन, खोलू सारथी, मदरसा गौसूल वरा इंदिरा नगर के सदर गुलाब खान, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर संभाग प्रभारी अतहर हुसैन, चार्टेड अकॉउंटेंट राय साहब की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दूसरे चरण में विवेकानंद नेशनल अवार्ड से सम्मानित बेस्ट स्पीकर व मोटीवेटर रामचंद्र शर्मा ने तालीम और कैरियर काउंसलिंग के संबंध में उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि असम्भव कुछ भी नहीं है। यद्यपि आज तालीम के क्षेत्र में मुस्लिम समाज पिछड़ा है, लेकिन सोच बदलने के साथ-साथ उसके शैक्षणिक स्तर में भी बदलाव आ जाएगा. दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा बेहद जरूरी है। तकनीकी हुनर मुसलमान में अधिक है यदि वे आईटीआई जैसे तकनीकी संस्थान से शिक्षा ग्रहण करेंगे तो उनका कार्य करने का स्तर में सुधार होगा, आर्थिक आय बढ़ेगी। मुस्लिम समाज को शिक्षा को अपनी प्राथमिकता मे रखना चाहिए।

आप बढ़ोगे तो समाज और देश बढ़ेगा
प्रसिद्ध शिक्षाविद और मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने पैरेंट्स और युवाओं को बताया कि पैरेंट्स को समझाया कि जब बच्चा सफल होगा तो समाज और देश सफल होगा, इसलिए बच्चों को गाइड करें उनको बतायें कि कैसे पढाई करनी है, कितनी पढाई करनी है, किस करियर के लिए क्या विषय लेना है, किस – किस प्रकार के एग्जाम होना है और किस प्रकार से देना है। इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्व मुस्लिम समाज ने उनका मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में सर्व मुस्लिम समाज के सरपरस्त शेख कलीमुल्लाह वारसी, नायब सदर हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन, मोहम्मद जावेद सेक्रेटरी अब्दुल क़ादिर, खजाँची मोहम्मद मतीन कुरैशी, प्रवक्ता शाहबाज़ रिज़वी, इमरान आलम खान, कानूनी सलाहकार डॉ. मुशर्रफ अली, एडवोकेट असलम खान, सह सचिव मुमताज़ आलम, हिदायत खान संगठन सचिव शब्बीर अहमद साबरी (मन्नू ), प्रचार सचिव सैय्यद असगर साबरी सहित हाजी मोहम्मद हुसैन, हाजी शेख हिदायतुल्लाह, नौशाद अली ,मोहम्मद अफ़रोज़,आरिफउद्दीन, बाबर खान, इक़बाल भाई, सैफ रफ़ीक़ नाहेद भाई, मुनीर गौरी, निसार भाई, मोहम्मद नौशाद आलम, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद खुर्शीद आलम, मोहम्मद बशीर, मोहम्मद रब्बानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शेख कलीमुल्लाह वारसी तथा आभार मोहम्मद जावेद ने किया। यह जानकारी इमरान आलम खान प्रवक्ता सर्व मुस्लिम समाज ने दी।

You may also like