Home रायगढ़ न्यूज मनेष कंकरवाल को अनिल शुक्ला ने दी श्रद्धांजलि

मनेष कंकरवाल को अनिल शुक्ला ने दी श्रद्धांजलि

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ के जाने-माने हास्य कलाकार, मिमिक्री आर्टिस्ट और एंकर मनेष कंकरवाल के असमय निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
          अनिल शुक्ला ने अपने शोक संवेदनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि मनेष कंकरवाल मिलनसार व सहज व्यक्तित्व के कारण हर वर्ग में जनप्रिय थे। उनका हंसमुख चेहरा सबको अपना बना लेता था। रंगमंच में वे अपने अभिनय की कला से सबको प्रभावित कर लेते थे। आज उनके हमारे बीच न रहने से एक रिक्तिता आ गई है। उनका हमारे बीच से इस प्रकार चले जाना पूरे रायगढ़ वासियों के साथ साथ कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

You may also like