दुर्ग में यादव समाज की मासूम बिटिया के कातिल को फांसी की सजा की मांग की
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। दुर्ग में यादव समाज की मासूम बच्ची के साथ अनाचार के बाद नृशंस हत्या की घृणित घटना का प्रतिकार करते हुए आज रायगढ़ यादव समाज ने गांधी प्रतिमा के पास मोमबत्ती जलाकर विरोध किया। साथ ही हवस के दरिंदे को इस घिनौने कृत्य के लिए फांसी की सजा देने की मांग भी की गई।
इस कार्यक्रम में यादव समाज के सर्वश्री जतीराम यादव, बीपी गोपाल, गणेश यादव, शाखा यादव, राम यादव, अनिल यादव, जयकिशन यादव, संतोष यादव, आशीष यादव, श्रीपाल यादव, अजीत यादव, त्रिलोचन यादव, रमेश यादव, रमेश यादव, दुर्गेश यादव के साथ महिला प्रमुख श्रीमती संगीता यादव, नीलू यादव, सहोदरा यादव, ममता यादव, संतोषी यादव, आशा यादव, ट्विंकल यादव, खुशी यादव, कोमल यादव, जान्हवी यादव, ज्योति यादव, मानसी यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।