रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कलयुग में साक्षात्, उपस्थित श्री संकट मोचन हनुमान महाराज की जितनी सेवा सच्चे मन से कोई भी भक्त करें तो उनकी समस्त मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती हैं। वहीं, उनके आराध्य देव रामचंद्र को कोई यदि सच्चे मन से पूजा करें तो वह और जल्दी सफल होते हैं और मनचाही मनोकामना पूर्ण होती है। इसी परिप्रेक्ष्य में रायगढ़ शहर के कारगिल चौक स्थित प्रमुख धार्मिक आस्था का केंद्र पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पिपलाक्ष महादेव मंदिर में 12 को संकट मोचन बजरंग बली महाराज का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।
इस विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के संचालक अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी ने बताया कि शनिवार को प्रातः काल 6 बजकर 30 मिनट में मंदिर के पट खुलकर रात्रि 10 बजे बंद हो जायेगा। इस हेतु मंदिर को सजाया जाएगा और भक्तों हेतु प्रसाद की विशेष व्यवस्था की जा रही है। मंदिर के शेष कार्यक्रम जो दैनिक होते हैं वह यथावत रहेगी। हनुमान जी की महा आरती सुबह 7 बजे की जावेगी और संध्या आरती 6 बज कर 25 मिनट में होगी।
पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के सेवाभावी सदस्यों ने आम जनता और वीर बजरंग बली महाराज के भक्तों से विनम्र अनुरोध किया है कि वे सपरिवार मंदिर परिसर में पहुंच कर चिरंजीवी हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए पुण्य के भागी बने।
पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को
58