Home रायगढ़ न्यूज ब्लैक डायमंड के जीएम का दावा – डोकरबुड़ा में नहीं लगेगी विस्फोटक फैक्ट्री

ब्लैक डायमंड के जीएम का दावा – डोकरबुड़ा में नहीं लगेगी विस्फोटक फैक्ट्री

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सांसद राधेश्याम राठिया के गृहग्राम छर्राटांगर के समीप ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव्स कंपनी के विस्तार के खिलाफ जहां ग्रामीण लामबंद हैं। वहीं, कंपनी के जीएम का दावा है कि डोकरबुड़ा में बारूद की फैक्ट्री नहीं लगेगी, बल्कि क्षेत्र का विकास ग्रामीणों के सहयोग से ही होगा।

            रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकासखंड के ग्राम छर्राटांगर है सांसद राधेश्याम राठिया का आशियाना। चूंकि, सांसद श्री राठिया के गृहग्राम में ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव्स के आमद की खबर मात्र से आसपास के दर्जनों गांव के बाशिंदे न केवल मुखालफत पर उतर आए, बल्कि रायगढ़ जाकर कलेक्टर जनदर्शन में भी इसकी शिकायत करते हुए कंपनी को एक इंच जमीन तक नहीं देने का ऐलान भी कर चुके हैं। ऐसे में विरोध की चिंगारी को धधकते देख कंपनी के जीएम ने मोर्चा सम्हालते हुए यह घोषणा की है कि डोकरबुड़ा में बारूद फैक्ट्री नहीं लगेगी।

         ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव्स के जीएम प्रदीप पटनायक का दावा है कि डोकरबुड़ा में विस्फोटक फैक्ट्री नहीं लगेगी। यही नहीं, जीएम पटनायक ने गांव में जनसंपर्क कर ग्रामीणों में खासकर महिलाओं को यह जानकारी दी कि वह बारूद फैक्ट्री नहीं है। इस इकाई में नान एक्सप्लोसिव इमव्शन मैट्रिक्स का भंडारण किया जाएगा। वहीं, प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए कंपनी इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित करेगी।

                                     जानकारों की माने तो ब्लैक डायमंड के जीएम ने यह भी विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास और रोजगार से लेकर विशेष गतिविधियों में कंपनी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही ग्रामीणों के समर्थन और सहयोग से ही कंपनी आगे बढ़ेगी।

You may also like