Home रायगढ़ न्यूज डॉ. राजू ने सर्परक्षकों को सेफ्टी शू और ग्लब्स की दी सौगात

डॉ. राजू ने सर्परक्षकों को सेफ्टी शू और ग्लब्स की दी सौगात

by SUNIL NAMDEO

जान जोखिम में डालकर निःस्वार्थ जनसेवा करने वाली एनिमल रेस्क्यू टीम का बढ़ा हौसला

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल में डॉक्टर राजू अग्रवाल ने
रामनवमी के शुभ अवसर पर सर्परक्षक समिति को सेफ्टी शूज़ और स्नेक ग्लव्स भेंट स्वरूप प्रदान किए। यह न केवल समिति के कार्यों को और अधिक सुरक्षित बनाएगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि समाज के हित में कार्य करने वालों के पीछे मजबूत समर्थन और प्रोत्साहन भी मौजूद है।

                डॉ. राजू अग्रवाल समय-समय पर समिति के साथ बैठक कर उनका मार्गदर्शन करते रहते हैं और उनके मनोबल को निरंतर ऊँचा बनाए रखने का कार्य करते हैं। उनकी यह सोच और सहभागिता समिति के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। इस अवसर पर डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल, डॉक्टर मल्लिका अग्रवाल भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। सर्परक्षक एनिमल रेस्क्यू टीम रायगढ़, सर्परक्षक समिति निःस्वार्थ जनसेवा के लिए हमेशा कार्य करती है।

        रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टर राजू अग्रवाल, डॉ. अहर्निश अग्रवाल, डॉ. मल्लिका अग्रवाल की इस पहल से उनका मनोबल निश्चित रूप से और बढ़ेगा। समिति की ओर से डॉ. राजू अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया। सर्परक्षक एनिमल रेस्क्यू टीम रायगढ़ सर्परक्षक समिति से विनितेश तिवारी, लोकेश मालाकार, जयप्रकाश यदु, रवि मिरी, सुमित बेहरा, जयनारायण खर्रा, पुष्पेंद्र त्रिपाठी और किशन धर्मा मौजूद थे।

You may also like