रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासकीय पूर्व माध्य. शाला बेलरिया के प्रांगण में गत 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए शिक्षक डीडू प्रसाद गुप्ता (उच्च वर्ग शिक्षक) का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन आज किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती सुजाता चौहान ने योगदान दिया। अन्य सम्मानित अतिथियों में ग्राम पंचायत बेलरिया की सरपंच श्रीमती भारती सिदार उच्चतर माध्यमिक शाला पतरापाली के व्याख्याता नरेंद्र पर्वत एवं अंचल के सेवानिवृत शिक्षकों ने योगदान दिया। कार्यक्रम के शुरुआत में सरस्वती वंदना और राज्यगीत के बाद संकुल समन्वयक बनोरा राजेश कुमार पटेल ने स्वागत भाषण दिया।
वहीं, निमंत्रित अतिथियों ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षक डीडु प्रसाद गुप्ता के साथ बिताए हुए पलों को याद करते हुए उनका जीवन परिचय भी दिया। सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की। संकुल परिवार द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक को मानपत्र एवं उपहार दिया गया। श्री गुप्ता रायगढ़ जिले के एक जाने माने शिक्षकों में शुमार हैं। उनका अपने कार्य के प्रति समर्पण का भाव, बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार, आत्मविश्वासी, शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
कार्यक्रम के अंत में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलरिया के प्रभारी प्रधान पाठक दीपक कुमार नंदे ने सभी को आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक तेजराम साहू ने किया। समारोह को सफल बनाने में संकुल बनोरा के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बेलरिया के ग्रामवासियों ने अपना योगदान दिया। समारोह के बाद शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक डीडु प्रसाद गुप्ता को उनके निवास स्थान ग्राम पंडरीपानी (पूर्व) में पहुंच कर विदाई दी।