Home रायगढ़ न्यूज भरत बलेचा पहुंचे खरसिया, जय व्यापार पैनल को जिताने कारोबारियों से मांगा आशीर्वाद

भरत बलेचा पहुंचे खरसिया, जय व्यापार पैनल को जिताने कारोबारियों से मांगा आशीर्वाद

by SUNIL NAMDEO

संतोष अग्रवाल का दावा – रायगढ़ भी बनेगा बड़ा व्यावसायिक केंद्र

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। संतोष अग्रवाल के मार्गदर्शन में जय व्यापार पैनल प्रत्याशी भरत लाल बलेचा ने चुनाव प्रचार का आरंभ कर दिया है। प्रचार के पहले दिन रायगढ़ के कोतरा रोड में व्यापारियों के दुकानों पर जाकर जय व्यापार पैनल के अधिकृत प्रत्याशी भरत लाल बलेचा के लिए वोट डालने की अपील की गई। प्रचार प्रसार के क्रम को आगे बढ़ाते हुए जय व्यापार की टीम खरसिया पहुंची।
                         जय व्यापार पैनल प्रदेश के पदाधिकारी रायगढ़ जिला के दौरे पर हैं। आज जय व्यापार पैनल की टीम खरसिया नगर में प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे। इस दौरान लायंस क्लब भवन में व्यापारियों की आहूत बैठक में खरसिया के उपस्थित व्यापारियों ने अपनी बात जय व्यापार पैनल के प्रदेश से आए पदाधिकारियो के समक्ष रखी। जय व्यापार पैनल की टीम ने व्यापारी बंधुओं से कहा कि पहले का पहले हर छोटे छोटे कार्यों को लेकर परेशान हुआ करते थे और अब की स्थिति में व्यापारी अपनी कोई समस्या को बड़े आसानी के साथ हल करने में सक्षम हो गया है। जय व्यापार पैनल के पदाधिकारी शंकर बजाज ने कहा आज प्रदेश में अमर पारवानी के नेतृत्व में व्यापारियों की आवाज बुलंद हो रही है। व्यापार में मजबूती के साथ ही बदलाव भी
हो रहा है और व्यापारियों की उन्नति भी देखी जा रही है।

                  संतोष अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कोई भी कारोबारी अपने व्यापार में आने वाली समस्याओं का निदान अमर पारवानी ने कर दिखाया है। अमर पारवानी के नेतृत्व में कई बड़े कार्यों की रूपरेखा बनाई जा चुकी है। इसमें प्रमुख रूप से होल सेल कोरिडोर भी शामिल हैं। आने वाले दिनों में रायगढ़ भी एक बड़ा व्यापार के केंद्र बनेगा इसमें कोई दो राय नहीं हैं। मंत्री पद के अधिकृत प्रत्याशी भरत लाल बलेचा ने कहा कि प्रत्याशी हूं। आपका आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो व्यापारी का हर संभव मदद करूंगा। वहीं गोपी सिंह ठाकुर ने अपने जिला अध्यक्ष के कार्यकाल में व्यापारी हित में किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने व्यापारिक विकास, संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की गई।

वरिष्ठों ने रखे अपने विचार

वक्ताओं ने व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा और सरकार से आवश्यक नीतिगत बदलावों की मांग करने की दिशा में संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। खरसिया में जय व्यापार पैनल की बैठक में नटवर अग्रवाल, अमित चंदवानी, युगल किशोर  रावलानी, जयप्रकाश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, रामनारायण सोनी सेंटी, महेश छपारिया, सुनील शर्मा, राजेश अग्रवाल (घनसु), दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अशोक चंदवानी, अमित चंदवानी, नरेश चंदवानी, गिरधर गुप्ता से आशीर्वाद लिया। इस दौरान जय व्यापार पैनल के प्रमुख मार्गदर्शक संतोष अग्रवाल, रामनिवास मोड़ा, प्रमोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, गोपी सिंह ठाकुर, महेश जेठानी, किशोर तलरेजा, मनीष उदासी, मनोहर छाबड़ा, विमल अग्रवाल, अभिलाष कछवाहा, अनिल कटियार भी उपस्थित रहे।

You may also like