Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर की खरी-खरी : पीएचई अफसरों को कहा – ठेकेदारों से नहीं करवा पा रहे काम

कलेक्टर की खरी-खरी : पीएचई अफसरों को कहा – ठेकेदारों से नहीं करवा पा रहे काम

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर एवं जिलाध्यक्ष जल जीवन मिशन धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले के पीएचई अधिकारियों को कहा कि आप लोग ठेकेदार से काम नहीं करवा पा रहे हो। सड़क किनारे या टेलीफोन लाइन को काटकर अधूरे या अनुचित कार्य करने पर सिर्फ एक नोटिस देना पर्याप्त नहीं है। उन सभी गली मोहल्ले के गड्ढे को ठीक करवाओ। अधूरे कामों को पूरा करवाओ। कलेक्टर ने भौतिक सत्यापन करने वाले कंपनी के थर्ड पार्टी निरीक्षण कर्मियों का निर्देश दिए कि किसी भी काम में क्या कमी है या क्या रिपोर्ट है उसे कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें।

कलेक्टर ने कहा कि जिले के ठेकेदार, गड्ढा खोदने के बाद तुरंत समतलीकरण जैसा था वैसा कराएं, टेस्टिंग के समय जब पानी सप्लाई नहीं हो ऐसे स्थानों को चिन्हांकित कर, जरूरत होने पर गड्ढा कर रिपेयरिंग कर पुनः समतलीकरण करें। कलेक्टर ने जिले के सभी ठेकेदारों को दो सप्ताह का समय (अवसर) दिया है, इस अवधि में वे अपने कार्य को पूरा करें। यदि उनके द्वारा कार्य अधूरा छोड़ा जाएगा, तब ग्राम पंचायत जैसे कार्य एजेंसी को उस कार्य को पूरा करने के लिए नियम अनुसार कार्य सौंपा जाएगा, जिसका भुगतान ठेकेदार से उक्त अधूरे कार्य के राशि को कार्य करने वाले ग्राम पंचायत को दिया जाएगा। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रमाशंकर कश्यप, सहायक अभियंता बी एल खरे, उप अभियंता, प्रयोगशाला कर्मी महावीर चौहान आदि उपस्थित थे।

टेलीफोन कंपनी और ठेकेदारों करें समन्वय बनाकर काम

जल जीवन मिशन के ठेकदार को गड्ढे करने के दौरान टेलीफोन कंपनी से समन्वय बनाकर काम करना चाहिए। यदि ठेकेदार, टेलीफोन कंपनी से समन्वय नहीं करेंगे तो टेलीफोन कंपनी अपना टूटे लाइन को जोड़ने के लिए फिर गड्ढा करेंगे। ऐसी स्थिति में बार बार गड्ढा होने से नागरिक परेशान होते हैं।

You may also like