Home छत्तीसगढ़ ड्यूटी में कामचोरी पड़ी भारी, 3 पटवारी निलंबित

ड्यूटी में कामचोरी पड़ी भारी, 3 पटवारी निलंबित

by SUNIL NAMDEO

सरकारी काम को टाइम पास समझने वाले मुलाजिमों के खिलाफ कलेक्टर हुए सख्त

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। केंद्र शासन के महत्वपूर्ण योजना एग्रीस्टेक परियोजना के डिजिटल क्रॉप सर्वे में 31 मार्च तक कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने पटवारी विरेन्द्र राजपूत, रॉबिंस भारद्वाज और ऋषि सिन्हा के द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य में रुचि नहीं लिए जाने, सर्वेयरों को सर्वे हेतु खसरा आवंटित करने में विलंब करने और किसी भी सर्वेक्षित खसरे का अनुमोदन नहीं करने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के तहत निलंबित किया है। इन तीनों पटवारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

9 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस

यही नहीं, कलेक्टर ने 9 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इनमें सुरेश कुमार निराला, राजेश साहू, प्रांजल स्वर्णकार, मुकेश कुमार जोल्हे, मनोज अनंत, कृष्ण कुमार साहू, गीता प्रसाद जांगड़े, डेजी रात्रे और चंद्रशेखर खड़िया शामिल हैं।

You may also like